नई दिल्लीः केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 2019-20 सत्र में कक्षा-1 में दाखिले के लिए एडमिशन लिस्ट जारी कर दी है. आवेदक केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर चयनित विद्यार्थियों का नाम चेक कर सकते हैं. केवीएस एडमिशन की दूसरी लिस्ट 9 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी. अगर दूसरी लिस्ट के बाद भी सीटें खाली रहती है तो तीसरी लिस्ट 23 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी. सीटें खाली होने के स्थिति में कक्षा-2 या अपर क्लास में आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2019 से शुरू होगी, जो कि 9 अप्रैल 2019 शाम 4 बजे तक चलेगी. आवेदन प्रक्रिया कक्षा-11 को छोड़कर अन्य कक्षाओं के लिए चलेगी. कक्षा-11 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी. बता दें कि कुल 6,48,941 आवेदकों ने देशभर के 1,137 केवीएस में दाखिले के लिए आवेदन किया था.