Polytechnic Admissions Online Application: प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा (Polytechnic Entrance Examination) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2018 से शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (Joint Entrance Examination Council) के ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल 2019 को होगी. जबकि परीक्षा परिणाम मई 2019 में घोषित किए जाएंगे.
यह प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक के प्रमुख ट्रेड सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य 60 ट्रेडों में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सचिव एफआर खान ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे, हालांकि परीक्षा ऑफलाइन ही होगी. वर्तमान में प्रदेश में कुल 144 सरकारी, 19 सहायता प्राप्त और 604 निजी पॉलिटेक्निक है. पॉलिटेक्निक के मुख्य ट्रेडों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम हाईस्कूल क्वालिफाईड होना आवश्यक है. अन्य ट्रेडों में इंटरमिडिएट और स्नातक न्यूनतम योग्यता रखी गई है.
आवेदन शुल्कः
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग – 300 रुपए
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति – 200 रुपए
महत्वपूर्ण तिथियांः
इस तिथि से अभ्यर्थी आवेदन करना शुरू सकते हैं- 20 दिसंबर 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2019