AP DSC 2018 : आंध्र प्रदेश (शिक्षक पात्रता परीक्षा) एपी डीएससी 2018 टीआरटी /टीईटी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी हॉल टिकट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2018 है. इच्छुक उम्मीदवार स्कूल सहायक पद के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट apdsc.apcfss.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा पीजीटी, टीजीटी, एएलपीटी, पीईटी, संगीत, शिल्प कला और डाइंग के उम्मीदवार 20 दिसंबर 2018 से अपना हॉल टिकट डउानलोड कर सकते हैं.
बता दें कि स्कूल सहायक (भाषाओं-गैर) की परीक्षा 19 दिसंबर और 21 दिसंबर 2018 को होगी. वहीं, स्कूल सहायक के लिए (भाषाओं) की परीक्षा 22 दिसंबर 2018 को होगी. टीजीटी उम्मीदवारों के लिए 26 दिसंबर और 27 दिसंबर 2018 को परीक्षा होगी तथा पीजीटी की परीक्षा 23 दिसंबर और 24 दिसंबर 2018 को होगी.