नई दिल्लीः असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) ने 30 दिसंबर 2018 को आयोजित होने वाले एपीएससी कंबाइंड कम्पीटीटिव प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आवेदनकर्ता आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर अपना कॉल लेटर/एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि एपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 30 दिसंबर 2018 को प्रदेश के 31 सेंटर्स और 122 तय स्थानों में आयोजित की जाएगी. एपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा एसीएस (जूनियर ग्रेड) और संबद्ध सेवाओं में 261 पदों में भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आयोग ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है. पहली बार तय स्थानों पर पूरी परीक्षा की वीडियों रिकॉर्डिंग की जाएगी.
इस लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: