GATE 2019: भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान, आईआईटी मद्रास ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2019 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. अभ्यर्थी गेट 2019 की विषयवार परीक्षा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. गेट की परीक्षाएं 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. इस दौरान 24 विषयों की ऑनलाइन परीक्षा होगी.
बता दें कि गेट परीक्षा का आयोजन पीजी इंजीनियरिंग कोर्सेज जैसे आईआईटी, एमटेक, एमई में दाखिले के लिए किया जाता है. बीटेक, बेई, बेफार्मा डिग्री या आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री धारक परीक्षा में बैठ सकते हैं. गेट का स्कोर तीन साल के लिए मान्य होता है.
महत्वपूर्ण तिथियांः
– गेट 2019 के एडमिट कार्ड 14 जनवरी 2019 को जारी किए जाएंगे.
– परीक्षा के परिणाम 16 मार्च 2019 को घोषित किया जाएगा.
अभ्यर्थी गेट के ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं.