नई दिल्लीः इंडियन नेवी ने मेट्रिक रिक्रूट (MR) अक्तूबर बैच 2019 की फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में स्थान और तिथि का विवरण दिया गया है.
पीएफटी में सफल अभ्यर्थियों को आईएनएस चिलिका (ओड़िशा) में 14 हफ्ते का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही विभिन्न नौसेना प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में अलॉटेड ट्रेड के अनुसार अभ्यर्थियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी दी जाएगी. अभ्यर्थियों को सर्विस की आवश्यकता के अनुसार ब्रांच और ट्रेड अलॉट किया जाएगा.
सभी कैटेगरी की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नई दिल्ली स्थित नेवी हेडक्वार्टर IHQ MoD में विभिन्न विभागों के लिए तैयार किया जाएगा. इसके बाद विभिन्न रिक्रूटिव सेंटर्स में अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी.