नई दिल्ली: 19 दिसंबर से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की कॉन्सटेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होगी. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तारीखों की घोषणा कर दी है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉन्सटेबल (RPF Constable) और सब इंस्पेक्टर (RPF SI) के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित होगी. ऑफिशियल वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर जाकर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा. उम्मीदवार 9 दिसंबर से अपना एडमिट कार्ड (RPF Admit Card) डाउनलोड कर पाएंगे.
कॉन्सटेबल के 8619 और सब इंस्पेक्टर के 1120 पदों पर भर्ती परीक्षा 6 ग्रुप के हिसाब से बारी-बारी आयोजित की जाएगी. कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा नीचे दिए गए क्रम के हिसाब से आयोजित की जाएगी.
-ग्रुप ई: नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
-ग्रुप एफ: आरपीएसएफ.
-ग्रुप ए: साउथ रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे और साउथ सेंट्रल रेलवे.
-ग्रुप बी: सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे.
-ग्रुप सी: ईस्टर्न रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, साउथ ईस्ट रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे.
-ग्रुप डी: नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ ईस्ट रेलवे, नॉर्थ वेस्ट रेलवे और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे.