RPF Constable Admit Card: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) ने आरपीएफ कांस्टेबल पद के ग्रुप सी और ग्रुप डी के सीबीटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी रेलवे की वेबसाइट constablegrpb.rpfonlinereg.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि सीबीटी की परीक्षा चार फेज में आयोजित की जा रही है. जारी किए गए एडमिट कार्ड फेज-5 परीक्षा की है. यह परीक्षा 2 से 19 फरवरी 2019 तक चलेगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रियाः
– सबसे पहले रेलवे की वेबसाइट constablegrpb.rpfonlinereg.co.in पर जाएं
– होमपेज पर कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें
– अपने ग्रुप सी और डी लिंक पर क्लिक करें
– अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें