नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (UPERA) ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट http://atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सहायक अध्यापक की परीक्षा 6 जनवरी 2019 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी. इसके लिए 700 से अधिक परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं. ज्ञात हो कि पिछले दिनों विभाग ने 4,46,823 आवेदनों में 16,334 आवेदनों को कैंसिल कर दिया था. अब परीक्षा में कुल 4,30,479 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बता दें कि विभाग ने कैंसिल किए गए आवेदनों की सूची भी जारी की है जिसकी संख्या 12,452 है.
इन बातों का रहे ध्यान:
परीक्षा केंद्र में जाने से पहले परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटोयुक्त पहचान पत्र और ओरिजिनल मार्कशीट साथ लेकर जाएं. इसके अलावा परीक्षार्थी बीटीसी/बीएड या डीएड की ओरिजिनल मार्कशीट अथवा अंतिम सेमेस्टर की ओरिजिनल मार्कशीट या इंटरनेट से प्राप्त मार्कशीट जो कि संबंधित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान या यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, प्रिंसिपल द्वारा प्रमाणित हो या टीईटी या सीटीईटी का ओरिजिनल प्रमाणपत्र साथ लाना होगा.
इस लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: