उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2018 के एडमिट कार्ड आज यानी 26 जनवरी को जारी किए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं, वे जल्द ही बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी.
जरूरी बातेंः
परीक्षा केंद्र में जाने से पूर्व अभ्यर्थी अपना ओरिजिनल आईडेंटिटी कार्ड जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी से जारी किया हुआ पहचान पत्र, आधार कार्ड आवश्यक रूप से लेकर जाएं.
आवेदन फॉर्म भरते समय जिस फोटो का इस्तेमाल किया गया था, अभ्यर्थी को उसी फोटो की रंगीन कॉपी एडमिट कार्ड पर चिपकानी है.
इस लिंक पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंः
https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1339/58645/login.html