उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी आरक्षित नागरिक पुलिस और रिजर्व पीएससी कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती के तहत लिखित परीक्षा में शामिल महिला अभ्यर्थियों को दूसरा मौका दिया है. जानकारी के अनुसार डीवी/पीएसटी में बहुत कम महिला अभ्यर्थियों के पास होने के कारण, बोर्ड ने उन महिला अभ्यर्थियों को दोबारा आमंत्रित किया है जिन्होंने डीवी/पीएसटी में भाग लेने के लिए लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त की थी. डीवी/पीएसटी में कई महिला अभ्यर्थी असफल रही तथा कई अभ्यर्थी इसमें शामिल नहीं हुई.
दूसरी ओर बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित नई नोटिफिकेशन जारी की है तथा डीवी/पीएसटी के योग्य नए अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. अभ्यर्थी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जनवरी 2019 को किया जाएगा. इसके अलावा 20 और 21 जनवरी को आयोजित परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें एक और दो फरवरी 2019 को आयोजित परीक्षा में दोबारा बैठने का मौका दिया जाएगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रियाः
– बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
– होमपेज पर ‘आरएसी, पीएसी महिला कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड’ पर क्लिक करें
– आवेदन संख्या अथवा मांगी गई जानकारियां दर्ज करें
– अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें