
नई दिल्लीः राजधानी स्थित थ्यागराज स्टेडियम में सोमवार से दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस जॉब फेयर में 76 कंपनियां 12,500 उम्मीदवारों को नौकरी का मौका देगी.
सोमवार से आयोजित इस मेगा जॉब फेयर में प्राइवेट सेक्टर की 76 प्रतिष्ठित कंपनियां उम्मीदवार के चयन के लिए भाग लेंगी. फेयर में लगभग 12,500 उममीदवार को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलेगा. जॉब फेयर सुबह 11 बजे से शुरू होगी. अभ्यर्थी सोमवार और मंगलवार दोनों दिन फेयर में भाग लेकर अपने लिए उचित नौकरी तलाश सकते हैं.
दिल्ली सरकार के रोजगार निदेशालय द्वारा रविवार को जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार प्राइवेट फर्म अपने सिस्टम जेनरेटेड लॉगिन, आईडी और पासवर्ड के जरिए वैकेंसी पोस्ट कर सकते हैं. इससे उम्मीदवारों को नौकरी ढूंढने में मदद मिलेगी. उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता और स्किल्स के अनुसार कंपनी और वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद कंपनियों द्वारा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.