
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की तिथि को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. सहायक शिक्षक भर्ती के क्वालीफाइंग मार्क्स को लेकर कोर्ट में चल रही सुनवाई पर हाईकोर्ट ने फिलहाल कोई फैसला नहीं दिया है. इस मामले पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की अंतिम तारीख 29 जनवरी तय की है. बता दें कि सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी. इसका परिणाम 22 जनवरी को घोषित किया जाना था.
यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल सदस्यीय पीठ ने अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए दिया है. सोमवार को इस मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से मौजूद वरिष्ठ अधिकवक्ता प्रशांत चंद्रा ने सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के हवाले से सरकार के 7 जनवरी को जारी किए गए आदेश को सही करार दिया, जिसके तहत आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स तय किए गए थे. इसमें आरक्षित वर्ग के लिए 60 प्रतिशत और अनारक्षित वर्ग के लिए 65 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स तय किया गया था. सरकार की ओर से कहा गया कि शिक्षक के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए मेरिट के साथ समझौता नहीं किया जा सकता. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार क्वालिफाइंग मार्क्स बढाने के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने अभ्यर्थियों की अधिक संख्या का हवाला दिया.