अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल (एम्स भोपाल) ने नॉन-फैकल्टी संबंधित 200 पदों पर भर्ती निकाली है. पद से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा आदि के लिए अभ्यर्थी संबंधित विभाग द्वारा जारी नोटिस एम्स भोपाल के ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in से प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019 है. बता दें कि इन पदों पर नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी. अलग-अलग पदों पर उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष तय की गई है. सभी आवेदन स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट के द्वारा भेजी जाएगी. अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म के साथ शैक्षणिक सर्टिफिकेट, एक्स्पीरियंस सर्टिफिकेट आदि जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी तय पते पर भेजें.
आवेदन शुल्कः
– सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क (डिमांड ड्राफ्ट द्वारा स्वीकृत)
– एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क देय नहीं है
चयन प्रक्रियाः
– मल्टीपल च्वायस क्वेशचन टेस्ट
– स्किल टेस्ट
पदों का विवरणः
– टेक्निकल असिस्टेंट/टेक्निशियन – 40
– प्रोग्रामर डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट – 02
– फार्मासिस्ट ग्रेड II – 27
– सैनिटरी इंस्पेक्टर ग्रेड II – 18
– स्टेनोग्राफर – 20
– मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन – 18
– इलेक्ट्रीशियन – 06
– डिस्पेंसिंग अटेंडेंट्स – 04
– गैस/पंप्स मैकेनिक – 02
– जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी) – 01
– लैब अटेंडेंट ग्रेड II – 41
– वायरमैन – 20
– प्लंबर – 15
– स्टोर कीपर कम क्लर्क – 09
– मैकेनिक एयर कंडिशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन – 06
– डाइवर (आर्डिनरी ग्रेड) – 02
यहां भेजें अपना आवेदन:
अस्टिेंट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशंस, एग्जाम सेक्शन, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), फर्स्ट फ्लोर, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, साकेत नगर, भोपाल, 462020, मध्य प्रदेश
Notice: