अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना ने जूनियर रेजिडेंट के छह पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आज से चार दिन बाद यानी 16 फरवरी 2019 को वाक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथि को निधर्रारित स्थान पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि सभी नियुक्ति अनुबंध के आधार पर किए जाएंगे.
जूनियर रेजिडेंट (न्यूरो सर्जरी) पदः 06 (अनारक्षित – 02)
शैक्षिक योग्यताः
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमबीबीएस डिग्री
आयु सीमाः
– 16 फरवरी 2019 को अधिकतम 33 वर्ष
– एससी/एसटी को आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट
आवेदन शुल्कः
– 1000 रुपए शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा, जो कि एम्स पटना के पक्ष में देय होगा.
– एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं.
आवेदन प्रक्रियाः
– संस्थान की वेबसाइट www.aiimspatna.org पर लॉगिन करें
– होमपेज के खुलने पर जॉब्स ऑप्शन पर क्लिक करें
– नए पेज के खुलने पर एडवर्टिजमेंट सेक्शन में चेक एड्स ऑप्शन पर क्लिक करें
– अब दोबारा से नए पेज के खुलने पर ‘Advertisement for Walk-in for the post of Junior Resident for Department of Neuro Surgery’ के आगे डाउनलोड सेक्शन में दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें
– विज्ञापन के खुलने पर पद संबंधित जानकारी को पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें
इंटरव्यू स्थानः
कमिटी रूम एडमिन ब्लॉक, एम्स पटना
समयः सुबह 10 बजे