प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रेजुएट लेवल के लिए समीक्षा अधिकारी समेत अलग अलग पदों के लिए 300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है. इममें से सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है. आवेनद करने की अधिकतम आयु 35 साल रखी गई है. वहीं न्युनतम उम्र 18 साल रखी गई है. शैक्षिक योग्यता की बाद करें तो पद और वैकेंसी के हिसाब से इसे अलग अलग रखा गया है. आरक्षित जातियों से आने वाले उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ नियमों के मुताबिक मिलता रहेगा. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में भी छूट का लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जरूरी बोतों के बारे में…….
पद का नाम- एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी
पद संख्या- 23
उम्र सीमा- 21 से 35 वर्ष
आयु गणना- 01.01.2018 से
वेतनमान- 9300 से 34800
ग्रड पे- 4800
न्यूनतम योग्यता- ग्रेजुएशन
अन्य योग्यता- स्टेनोग्राफी का ज्ञान(100 शब्द प्रति मिनट), टाइपिंग- 40 शब्द प्रति मिनट
पद का नाम- असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (समीक्षा अधिकारी)
पद संख्या- 227
उम्र सीमा- 21 से 35 वर्ष
आयु गणना-01.01.2018 से
वेतनमान- 9300 से 34800
ग्रड पे-4600
न्यूनतम योग्यता- ग्रेजुएशन
अन्य योग्यता- कंप्यूटर की जरूरी जानकारी
पद का नाम- ड्राइवर ग्रेड-4 (ग्रुप- सी )
पद संख्या- 41
उम्र सीमा- 18 से 35 वर्ष
वेतनमान- 5200 से 20200
ग्रड पे-1900
न्यूनतम योग्यता- 10वीं पास
अन्य योग्यता- कम के कम 5 साल पुराना डीएल