APPSC Panchayat Secretary Recruitment: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) ने पंचायत सेक्रेटरी के 1051 रिक्त पदों पर जिलावार नियुक्तियां निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 27 दिसंबर 2018 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को आवेदन करने से पूर्व आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर पंजीकरण करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2018 से शुरू होगी और 19 जनवरी 2019 (मध्यरात्रि) तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) अगस्त 2019 को आयोजित की जाएगी. आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी नीचेः
शैक्षणिक योग्यता:
अधिसूचना के अनुसार, भारतीय नागरिक जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री है, वे पदों के लिए पात्र हैं.
आयु सीमा- 18 से 42 वर्ष (1 जुलाई 2018)
2 जुलाई 1976 के पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद जन्में उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
वेतनमान- 16,400 – 49,870 रुपए
आवेदन शुल्कः
जनरल/ओबीसी वर्ग – 250 रुपए
एससी/एसटी/बीसी/पीएच एवं एक्स-सर्विसमैन – 80
आवेदन करने की प्रक्रिया:
आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर उम्मीदवार को पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर वन टाइम प्रोफाइल पंजीकरण (ओटीपीआर) का उपयोग कर अपने जैव डाटा के साथ पंजीकरण करना होगा. अभ्यर्थियों को एक ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी का प्रयोग कर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
जिलेवार रिक्तियां इस प्रकार हैः
(शेषः)
श्रीकाकुलम – 07
विजयानगरम – 02
ईस्ट गोदवरी – 12
वेस्ट गोदावरी – 04
कृष्णा – 03
गुंटुर – 02
प्रकाशम – 05
नेल्लोर – 01
चित्तूर – 07
अनंथपुरामु – 03
कुरनुल – 02
कडपा – 02
(नया)
श्रीकाकुलम – 107
विजयानगरम – 119
विशाखापत्तनम – 105
ईस्ट गोदवरी – 92
वेस्ट गोदावरी – 21
कृष्णा – 19
गुंटुर – 48
प्रकाशम – 167
नेल्लोर – 62
चित्तूर – 134
अनंथपुरामु – 38
कुरनुल – 88