Army Public School Recruitment: आर्मी पब्लिक स्कूल बोलाराम सिकंदराबाद ने 45 शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, स्पेशल एजुकेटर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी डाक द्वारा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2019 है.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), कुल पद – 15
विषयानुसार रिक्तियां :
– इंग्लिश – 01
– मैथ – 01
– फिजिक्स – 01
– केमिस्ट्री – 01
– अकाउंटेंसी – 01
– बिजनेस स्टडीज – 01
– जियोग्राफी – 01
– हिस्ट्री – 01
– पॉलिटिकल साइंस – 01
– इकोनॉमिक्स – 01
– बायोलॉजी – 01
– इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस – 01
– फिजिकल एजुकेशन – 01
– सोशियोलॉजी – 01
– होम साइंस – 01
शैक्षणिक योग्यता: (उपरोक्त सभी पद)
– न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में पीजी डिग्री तथा 50 फीसदी अंकों के साथ ही बीएड किया हो।
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), कुल पद : 16
विषयानुसार रिक्तियां:
– इंग्लिश – 03
– हिन्दी – 03
– संस्कृत – 01
– हिन्दी/संस्कृत – 01
– इंग्लिश – 03
– मैथ – 02
– सोशल साइंस – 03
– केमिस्ट्री – 01
– फिजिक्स – 01
– कंप्यूटर साइंस – 01
योग्यता (कंप्यूटर साइंस के लिए):
न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमसीए
अन्य पदों के लिए :
न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री तथा 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड
प्राइमरी टीचरए कुल पद : 10
योग्यता : टीजीटी और बीएड या डीएड
– स्पेशल एजुकेटरए पद : 01
योग्यता : बैचलर डिग्री, साथ ही स्पेशल एजुकेशन में बीएड या किसी भी विषय में बीएड साथ ही स्पेशल एजुकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा
– पीटीआई (जूनियर) पद : 01
योग्यता : फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री
– म्यूजिक, पद : 01
– आर्ट एंड क्राफ्ट, पद : 01
योग्यता (उपरोक्त दो पदों के लिए) : पद से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री
अन्य योग्यताएं (सभी पदों के लिए)
– आर्मी पब्लिक स्कूल का कम्बाइंड सेलेक्शन स्क्रीनिंग (सीएसबी) एग्जाम उत्तीर्ण का वैध स्कोर कार्ड होना चाहिएण्
– टीजीटी और पीआरटी पद के लिए सीटीईटी/ टीईटी पास होना अनिवार्य
आयु सीमा :
– नए उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष से कम
– अनुभवी उम्मीदवारों के लिए 57 वर्ष से कम ( बीते 10 वर्षों में पांच वर्ष टीचिंग का अनुभव जरूरी)
चयन प्रक्रिया :
– लिखित परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार
आवेदन शुल्क :
. 100 रुपए (भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा, जो आर्मी पब्लिक स्कूल, बोलारम के पक्ष में देय होना चाहिए)
आवेदन प्रक्रिया:
. वेबसाइट www.apsbolarum.edu.in पर लॉगइन करें
. होमपेज पर बाईं ओर “QUICK LINKS” सेक्शन में ‘Vacancies 2019 – 2020′ लिंक पर क्लिक करें
. पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड होगा, इसे पढ़कर अपनी योग्यता की जांच करें
– अब आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करने के लिए “QUICK LINKS” सेक्शन में ही, Application Form 2019 – 2020 लिंक पर क्लिक करें
. इसका प्रिंट निकाल लें और व्यक्तिगत ब्योरा, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, मोबाइल नंबर, ईमेल पता और अन्य जरूरी जानकारियां दर्ज करें
. फॉर्म पर निर्धारित जगह पर अपना फोटो चिपकाएं, नीचे अपने हस्ताक्षर रखें, इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें. लिफाफे पर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें.
दस्तावेज:
– 10वीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि के प्रमाणिकता के लिए).
– सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और उनकी मार्कशीट
– कम्बाइंड सेलेक्शन स्क्रीनिंग एग्जाम पास करने का प्रमाणपत्र
– शुल्क भुगतान का डिमांड ड्राफ्ट
– पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (एडमिट कार्ड के लिए)
इस पते पर भेजें अपना आवेदन:
प्रिंसिपल, आर्मी पब्लिक स्कूल, बोलारम, सिकंदराबाद (तेलंगाना)
महत्वपूर्ण तिथियां:
– डाक द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 05 जनवरी 2019
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें:
फोन : 040 – 27940488, 040 – 29708554
ईमेल : apsbolarum@gmail.com