BHEL Bhopal 2019: भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भोपाल ने प्रदेश के युवाओं से ट्रेड अप्रेंटिस (एक वर्षीय) शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. कंपनी ने नोटिस जारी कर इन पदों पर भर्ती की जानकारी दी है. यह भर्ती कुल 573 विभिन्न पदों पर की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 जनवरी 2019 तक बीएचईएल] भोपाल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदो के लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों का विवरण नीचे हैः
कुल पद : 573
ट्रेड पोस्ट % 573
– इलेक्ट्रीशियन – 150
– फिटर – 150
– मैकेनिस्ट कम्पोजिट – 60
– वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) – 50
– टर्नर – 40
– कंप्यूटर (सीओपीए/पीएएसएए) – 60
– ड्राफ्ट्समेन मैकेनिक – 10
– इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 06
– मैकेनिक (मोटर व्हीकल) – 06
– मैनिस्ट ग्राइंडर – 10
– मेसन – 08
– पेंटर जनरल – 05
– को-पेंटर – 08
– प्लंबर – 10
शैक्षणिक योग्यता (उपरोक्त सभी पदो के लिए)
– 10वीं पास, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास
आयु सीमा: 14 -& 25 वर्ष
संबंधित भर्ती पद से जुड़ी जानकारी के लिए कंपनी द्वारा जारी नोटिस पढ़ें] ये रहा लिंक: