
नलंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 2019 के एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं. परीक्षा का आयोजन 10 मार्च 2019 को किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed.com पर जाकर आवेदन भर सकते हैं. आवेदन भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी 2019 है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2019 है. परीक्षा खत्म होने के बाद 24 मार्च 2019 से काउंसलिंग सेशन आरंभ किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अभ्यर्थी अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कैटेगरी, लिंग और जन्मतिथि दर्ज करें.
शैक्षणिक योग्यताः
परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी का साइंस, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस के स्नातक डिग्री में औसत 50 प्रतिशत अंक आवश्यक है.
आवेदन शुल्कः
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा और काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपए है.
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और बिहार के अलावा दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क में छूट है.