
बिहार राज्य सहकारी बैंक (BSCB) ने सहायक प्रबंधक और बहुउद्देशीय सहायक (क्लर्क) के फेज-1 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट biharbank.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बहुउद्देशीय सहायक के 326 पदों पर नियुक्ति के लिए 4 जनवरी 2019 को परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बिहार राज्य सहकारी बैंक और 20 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में नियुक्ति दी जाएगी. जबकि 5 जनवरी 2019 को आयोजित सहायक प्रबंधक की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी बिहार राज्य सहकारी बैंक और 12 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के 108 रिक्त पदों पर नियुक्त किए जाएंगे. कुल 434 रिक्त पदों के लिए बिहार राज्य सहकारी बैंक ने आवेदन आमंत्रित किए थे.
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा मुख्य में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को दो साल के प्रोबेशन परीयिड परिवीक्षा पर नियुक्त किया जाएगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को किसी प्रकार के लाभ और भत्ते की सुविधा नहीं दी जाएगी. हालांकि वेतन और पीएफ कटौती नियमानुसार की जाएगी.
ये रहा परिणाम का डारेक्ट लिंकः