
नई दिल्लीः भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 1763 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर अस्थायी तौर पर महिला और पुरुष दोनों की बहाली की जाएगी, जिसे बाद में स्थायी किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए bsf.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
पदों का विवरणः
- सीटी काबलर (मोची) – 32
- सीटी टेलर (दर्जी) – 36
- सीटी कारपेंटर (बढ़ई) – 13
- सीटी कुक – 561
- सीटी डब्ल्यू/सी – 320
- सीटी डब्ल्यू/एम – 253
- सीटी बारबर (नाई) – 146
- सीटी स्वीपर – 389
- सीटी वेटर – 09
- सीटी पेंटर – 01
- सीटी डोटसमैन (नक्शानवीस) – 01
महिलाओं के लिए - सीटी टेलर – 02
आयु सीमाः (1 अगस्त 2019 के आधार पर )
न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 23 वर्ष
आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी
योग्यता: - मैटिक अथवा समकक्ष
- संबंधित ट्रेड में 2 साल का अनुभव या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल इंस्टीट्यूट से एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स या संबंधित ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से दो साल का डिप्लोमा
आवेदन प्रक्रियाः - इच्छुक अभ्यर्थी बीएसएफ के ऑफिशियल वेबसाइट bsf.nic.in पर जाएं
- यहां आवेदन फॉर्म और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- र्फॉर्म का सिंगल साइड पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें
- आवेदन फॉर्म को सावधानी से भरकर एडमिट कार्ड के साथ अपने राज्य के बीएसएफ हेडक्वार्टर्स के तय पते पर भेज दें
- आवेदन के साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और मांगी गई डाक्यूमेंट्स संलग्न कर भेजें