केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की काउंसलिंग सेवा ‘नोइंग चिल्ड्रेन बेटर’ कल से यानी 1 फरवरी 2019 से शुरू होगी. यह मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सेवा 10वीं और 12वीं बोर्ड में शामिल हो रहे विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है. सीबीएसई बोर्ड पहली बार ऑडियो-वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेगा. नोइंग चिल्ड्रेन बेटर काउंसलिंग सेवा के तहत विद्यार्थी इससे संबंधित जानकारी वेबसाइट पर आइकॉन खोलकर देख सकते हैं.
यह काउंसलिंग सेवा 1 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल 2019 तक उपलब्ध होगी. यह काउंसलिंग सेवा 87 काउंसलर्स द्वारा दी जाएगी. इसमें 65 काउंसलर भारत से, 22 काउंसलर्स विदेश के स्कूलों के लिए और 2 काउंसलर स्पेशल एजुकेटर होंगे.
10वीं और 12वीं के बोर्ड विद्यार्थियों के लिए सीबीएसई ने टोल फ्री नंबर जारी की है. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के डाउट के लिए विद्यार्थी सीबीएसई के टोल फ्री नंबर 1800118004 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा सीबीएसई की वेबसाइट counselling.cecbse@gmail.com पर भी परीक्षा से संबंधित क्वेरी भेज सकते हैं.