नई दिल्लीः केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने साइंटिस्ट बी, रिसर्च एसोसिएट और सीनियर रिसर्च फेलोशिप पदों पर वॉक-इन इंटरव्यू की घोषणा की है. यह इंटरव्यू 13 और 14 फरवरी 2019 को होगी. इंटरव्यू के माध्यम से उपरोक्त पदों के 20 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली में पोस्टिंग दी जाएगी, जबकि साइंटिस्ट बी पद पर चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग कोलकाता एवं लखनऊ होगी.
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन सीपीसीबी के प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी. यह चयन प्रक्रिया नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट के लिए आयोजित की गई है.
जरुरी बात:
अभ्यर्थी अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेजों (शैक्षणिक योग्यता और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट) की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी साथ लाएं
शैक्षणिक योग्यताः
– साइंटिस्ट बी – इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मास्टर्स डिग्री के साथ तीन साल का कार्य अनुभव
– रिसर्च एसोसिएट- साइंस ऑफ इंजीनियरिंग से पीएचडी अथवा एमटेक डिग्री के साथ तीन वर्षों का कार्य अनुभव
– सीनियर रिसर्च फेलोशिप – रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, जीआईएस और रिमोट सेंसिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ नेट/गेट में सफल अभ्यर्थी अथवा दो वर्ष के कार्य अनुभव के साथ नेट/गेट में सफल इंजीनियरिंग अभ्यर्थी
आयु सीमाः उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 45 वर्ष से कम होनी चाहिए
इंटरव्यू का स्थानः
सेंटल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, परिवेश भवन, ईस्ट अर्जुन नगर, कड़कड़डूमा कोर्ट के नजदीक, दिल्ली, 110032