नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) 2019 के जुलाई सेशन में आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 5 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीटेट की परीक्षा 7 जुलाई 2019 को होगी.
परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2019 है. शेड्यूल के मुताबिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती को सही करने के लिए अभ्यर्थी 14 मार्च से 20 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने जमा फॉर्म का फाइनल स्टेटस 25 मार्च से चेक कर सकते हैं.
जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार सीटेट पेपर-1 की परीक्षा 7 जुलाई 2019 को सुबह 9:30 से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. परीक्षा के 6 हफ्ते बाद परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा.
बोर्ड द्वारा जारी सीटेट का शेड्यूल: