दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती कुल 264 पदों पर की जाएगी. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 1 मार्च 2019 तक बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhigovt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों का चयन वन टियर और टू टियर एग्जामिनेशन प्रक्रिया और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगी. इसमें जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी, अर्थमेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी के क्वेश्चन भी शामिल होंगे. विभागानुसार रिक्त पदों की जानकारी नीचे दी गई है.
विभागः एमसीडी
– असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदः 07 (अनारक्षित – 05)
– असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) पदः 13 (अनारक्षित – 07)
–जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदः 103 (अनारक्षित – 54)
–जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदः 20 (अनारक्षिरत – 11)
विभागः एनडीएमसी
– जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदः 33 (अनारक्षित – 04)
– जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदः 61 (अनारक्षित 08)
– जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदः 27 (अनारक्षित – 12)
आवेदन शुल्कः
– 100 रुपए
– एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एसबीआई ई-पे के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रियाः
– अभ्यर्थी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhigovt.nic.in पर जाएं
– होमपेज के खुलने पर ‘Vacancy Advertised’ पर क्लिक करें
– पेज के खुलने पर ‘VACANCY NOTICE: ADVERTISEMENT NO 01/2019′ लिंक पर क्लिक करें
– स्क्रीन पर विज्ञापन संबंधित नोटिस खुलेगी, यहां आप पद अनुसार अपनी योग्यता जांच लें
– विज्ञापन में दिए गए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें
– आवेदन पत्र सब्मिट करने से पूर्व उसमें दर्ज सभी जानकारियां सावधानी पूर्वक जांच लें.
ऑफिशियल नोटिसः