गेल इंडिया लिमिटेड ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के कुल 27 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट www.gailonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ये भर्तियां केमिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन विषय के लिए निकाली गई है. अभ्यर्थियों का चयन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग-2019 (गेट-2019) स्कोर के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2019 है. पदों का विवरण नीचे दिया गया है.
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (केमिकल) पदः 15 (अनारक्षित – 07)
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंटेशन) पदः 12 (अनारक्षित – 09)
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पदों के लिए):
– अधिकतम 28 वर्ष (आयु की गणना 13 मार्च 2019 के आधार पर होगी)
– एससी/एसटी अभ्यर्थियों को पांच और ओबीसी अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट
वेतनमान – 60,000 से 1,80,000 रुपए
आवेदन प्रक्रियाः
– सबसे पहले विभाग के वेबसाइट www.gailonline.com पर जाएं
– होमपेज के खुलने पर करियर सेक्शन में अप्लाइंग टू गेल ऑप्शन पर क्लिक करें
– नए पेज के खुलने पर Career Opportunities as Executive Trainee-2019 New के नीचे GAIL/OPEN/ET/2A/2018 के नीचे Detailed Advertisement लिंक पर क्लिक करें
– अब पद संबंधित विज्ञापन के खुलने पर अपनी योग्यता जांच लें
– विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
भर्ती संबंधित क्वेरी के लिए career@gail.co.in पर मेल अथवा 011-26172580 पर संपर्क कर सकते हैं.