नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग] हमीरपुर ने लैब असिस्टेंट] लैंग्वेज टीचर समेत अन्य 226 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 5 मार्च 2019 से आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2019 है.
आवेदन शुल्कः
- सामान्य वर्ग – 360 रुपए
- जनरल आईआरडीपी/पीएच व अन्य – 120 रुपए
- एससी/एसटी/ओबीसी – 120 रुपए
- प्रदेश के एक्स-सर्विसमैन – कोई शुल्क देय नहीं
आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा चालान एवं लोक मित्र केंद्र के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
आयु सीमाः
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष
- पोस्ट कोड 738 के लिए – 18 से 30 वर्ष
संख्या अनुसार पदों का विवरण:
- लैंग्वेज टीचर – 150
- मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल) – 01
- मैकेनिक (प्रिंटिंग) – 01
- कॉपी होल्डर – 01
- डिस्पेंसर – 02
- लैबोरेटरी असिस्टेंट – 06
- लैबोरेटरी टेक्निशियन – 04
- सीनियर साइंटिस्ट – 02
- फिटर – 28
- हॉस्टल वार्डन – 03
- असिस्टेंट वीडियो कैमरामैन – 01
- लैबोरेटरी असिस्टेंट बायोलॉजी एंड सेरोलॉजी – 01
- टेक्निकल असिस्टेंट – 03
- जूनियर एन्वायरमेंटल इंजीनियर – 14
- इलेक्ट्रीशियन – 01
- सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर/चीफ इंस्ट्रक्टर/प्लाटून कमांडर/एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर/असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर – 03
ऑफिशियल नोटिसः