नई दिल्लीः इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया के सीए फाउंडेशन कोर्स (अंडर न्यू स्कीम), इंटरमीडिएट (IPC) (अंडर न्यू स्कीम), इंटरमीडिएट (IPC) (अंडर ओल्ड स्कीम) और फाइनल (अंडर न्यू एंड ओल्ड स्कीम) की परीक्षा मई 2019 में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2019 से शुरू कर दी गई है. परीक्षा के लिए देशभर में 139 केंद्र और विदेश में पांच केंद्र तय किए गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2019 है.
महत्वपूर्ण तारीखेंः
– सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा की तिथि – 10, 12, 14 और 16 मई
– इंटरमीडिएट (अंडर ओल्ड स्कीम) ग्रुप – 1 की परीक्षा तिथि – 3, 5, 7, 9 मई
– इंटरमीडिएट (अंडर ओल्ड स्कीम) ग्रुप – 2 की परीक्षा तिथि – 11, 13, 15 मई
– इंटरमीडिएट (अंडर न्यू स्कीम) ग्रुप – 1 परीक्षा तिथि – 3, 5, 7 मई
– इंटरमीडिएट (अंडर न्यू स्कीम) ग्रुप – 2 परीक्षा तिथि – 11, 13, 15, 17 मई
– फाइनल (अंडर न्यू एंड ओल्ड स्कीम) ग्रुप – 1 परीक्षा तिथि – 2, 4, 6, 8 मई
– फाइनल (अंडर न्यू एंड ओल्ड स्कीम) ग्रुप – 2 परीक्षा तिथि – 10, 12, 14, 16 मई
आवेदन प्रक्रियाः
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं
– होमपेज पर लॉगिन करें
– अगर रजिस्ट्रेशन पहले से किया है तो लॉगिन करें अथवा न्यू यूजर पर क्लिक करें और अपना प्रोफाइल बनाएं
– फाउंडेशन कोर्स का चुनाव कर क्लिक करें
– मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
– अच्छी तरह से जांचने के बाद सब्मिट करें