Indian Air Force Recruitment: अगर आप भी हवाओं से बातें करना चाहते हैं तो इंडियन एयर फोर्स में शामिल होकर अपने सपने को उड़ान दें. इंडियन एयरफोर्स भारत एवं नेपाल के अविवाहित पुरुषों के लिए एयरमेन (ग्रुप X एवं ग्रप Y) पद पर नौकरी के आवेदन जल्द लेकर आ रहा है. 2 जनवरी 2019 से इच्छुक उम्मीदवार विभाग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
भारतीय वायु सेना में ग्रुप X (एजुकेशन इंस्टक्टर को छोड़कर) ट्रेडों एवं ग्रुप Y (ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन, जीटीआई, आईएएफ (पी), आईएएफ (एस) एवं म्यूजिशयन को छोड़कर) ट्रेडों में एयरमेन पद पर नियुक्तियां जल्द ही शुरू होने वाली है. इन पदो पर चयन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 जनवरी 2019 से शुरू होकर 21 जनवरी 2019 तक जारी रहेगा.
शैक्षणिक योग्यता:
सीओबीएसई द्वारा बतौर सदस्य सूचित एजूकेशन बोर्ड से इंटरमिडियट/10+2/समकक्ष परीक्षा अथवा किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स
आयु सीमाः
21 वर्ष (19 जनवरी 1999 एवं 01 जनवरी 2003 दोनों दिन सम्मिलित के मध्य जन्में नागरिक)
चयन प्रक्रियाः
लिखित परीक्षा फेज-1
फेज-2
मेडिकल फिटनेस टेस्ट
संबंधित विभाग के एयरमेन पद पर आवेदन करने, योग्यता मानदंड आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए 22 दिसंबर 2018 को विस्तृत जानकारी www.careerindianairforce.cdac.in अथवा www.airmenselection.cdac.in वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.