नई दिल्लीः लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एएओ) पद पर कुल 590 रिक्तियों की नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक अभ्यर्थी एलआईसी के ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2019 है.
एएओ पदों के ऑनलाइन प्रीलिमिनरी परीक्षा का एडमिट कार्ड 22 से 30 अप्रैल 2019 तक डाउनलोड किया जा सकता है. ऑनलाइन प्रीलिमिनरी परीक्षा का आयोजन 4-5 मई 2019 के बीच संभावित है. इसके अलावा मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 जून 2019 को होना संभावित है. आयु सीमा सहित पदों से संबंधित अन्य विवरण नीचे दिया गया है.
आयु सीमाः
– न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष
आवेदन शुल्कः
– 600 रुपए
– आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड यानि क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग द्वारा जमा किया जाएगा.
पदों के अनुसार रिक्तियांः
– एएओ (जेनेरलिस्ट) – 350
– एएओ (आईटी) – 150
– एएओ (चार्टर्ड अकाउंटेंट) – 50
– एएओ (एक्चुरियल) – 30
– एएओ (राजभाषा) – 10
चयन प्रक्रियाः
– प्रीलिमिनरी एग्जाम
– मेन एग्जाम
– इंटरव्यू