न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने टेड अप्रेंटिस के कुल 57 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी डाक के माध्यम से 28 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ये नियुक्तियां कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट के तहत की जा रही है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
ट्रेड के अनुसार रिक्तियां, कुल पदः 57 (अनारक्षित: 32)
फिटर – 03
मशीनिस्ट – 02
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) – 02
इलेक्ट्रीशियन – 20
इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्निशियन – 08
पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक – 10
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 07
मैकेनिक (चिलर प्लांट इंडस्ट्रियल एयर कंडीशनिंग) – 05
शैक्षणिक योग्यताः
– दसवीं तथा विज्ञान और गणित में 12वीं पास
– संबंधित ट्रेड में आईटीआई
आयु सीमाः
– 28 फरवरी 2019 को न्यूनतम 16 और अधिकतम 24 वर्ष
– एससी/एसटी अभ्यर्थियों को पांच और ओबीसी अभ्यर्थियों को तीन वर्ष छूट
स्टाइपेंडः
12000 से 13000 रुपए
चयन प्रक्रियाः
– सबसे पहले वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर जाएं
– होमपेज पर नीचे की ओर अप्रेंटिस सेक्शन में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
– नए पेज के खुलने पर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें
– अब जमा किए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का ए4 साइज पेपर में प्रिंटआउट निकाल लें
– अब वेबसाइट npcil.nic.in पर जाएं
– होमपेज पर एचआर मैनेजमेंट सेक्शन के तहत ‘Opportunities/Policies’ लिंक पर क्लिक करें
– नए पेज के खुलने पर विज्ञापन संख्या NPCIL/01/KKNPP/HRM/019 पर क्लिक करें
– अब विज्ञापन के खुलने पर पदों का विवरण पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें
– विज्ञापन के साथ आवेदन पत्र का प्रारूप् जुड़ा होगा, इसका ए4 साइज पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें
– आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें
– अब आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी अटैच करें
– इनको डाक के माध्यम से तय पते पर भेजें
आवेदन भेजने का पताः
– मैनेजर एचआरएम, एचआरएम सेक्शन, कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट, कुडनकुलम पीओ, राधापुरम तालुक, तिरुनेलवेली डिस्टिक्ट, तमिलनाडु-627106