1- वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान भारत के निर्यात में वृद्धि का प्रतिशत कितना था?
A-6.8 प्रतिशत B-7.8 प्रतिशत
C-8.8 प्रतिशत D-9.8 प्रतिशत
उत्तरः D-9.8 प्रतिशत
2- भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा भाग नागरिकता से संबंधित है?
A-भाग-4 B-भाग-2
C-भाग-8 D-भाग-12
उत्तरः B-भाग-2
3- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 के तहत —— वर्ष से कम आयु के बच्चे को किसी कारखाने में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जा सकता हैं?
A-14 B-15
C-16 D-17
उत्तरः A-14
4- भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया से संबंधित है?
A-अनुच्छेद-67 B-अनुच्छेद-55
C-अनुच्छेद-51 D-अनुच्छेद74
उत्तरः B-अनुच्छेद-55
5- निम्नलिखित में कौन भारत में पहली लोकसभा के उप-सभापति थे?
A-रबी राय B-बलीराम भगत
C-एम अनंतसयानम अयंगर D-जी लक्ष्मण
उत्तरः C-एम अनंतसयानम अयंगर
6- भारतीय संविधान का अनुच्छेद 66 किससे संबंधित है ?
A-संसद का संविधान B-उपराष्ट्रपति का चुनाव
C-संसद सदनों की अवधि D-भारत के अटॉर्नी जनरल
उत्तरः B-उपराष्ट्रपति का चुनाव
7- सीरिया की राजधानी क्या है ?
A-अलेप्पो B-दमिश्क
C-होम्स D-हमास
उत्तरः B-दमिश्क
8- म्यांमार की मुद्रा निम्नलिखित में से कौन सी है?
A-क्यात B-नाइरा
C-रियाल D-क्रोन
उत्तरः A-क्यात
9- अफ्रीका महाद्वीप का सबसे अधिक आबादी वाला देश कौन सा है?
A-मोरक्को B-नाईजीरिया
C-बेनिन D-सोमालिया
उत्तरः B-नाईजीरिया
10- उत्तरी अमेरिका के निम्नलिखित देशों में से कौन से देश में वन भूमि का क्षेत्रफल उसके कुल भूमि क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में उत्तरी अमेरिका क्षेत्र में सबसे अधिक है?
A-क्यूबा B-कनाडा
C-हैती D-जमैका
उत्तरः B-कनाडा