Railway Recruitment 2019: भारतीय रेल में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रेलवे बोर्ड बंपर भर्तियां लेकर आया है. विभिन्न ट्रेड के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे कोटा मंडल ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 958 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2019 तक इन पदो पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पदों का विवरण इस तरह हैः
ट्रेड अप्रेंटिस, कुल पद : 958
(ट्रेनिंग के स्थान के आधार पर रिक्तियां)
कोटा के लिए
– इलेक्ट्रिशियन, पद : 160
– फिटर (यांत्रिक), पद : 65
– वेल्डर (इले. एंड गैस), पद : 68
– पेंटर (जनरल), पद : 10
– मेसन, पद : 12
– कारपेंटर, पद : 05
कोटा (सिग्नल एवं टेलिकम्युनिकेशन) के लिए
– इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 127
कोटा (इंजीनियरिंग) के लिए
– इलेक्ट्रिशियन, पद : 25
– फिटर (यांत्रिक), पद : 142
– वेल्डर (इले. एंड गैस), पद : 135
तुगलकाबाद के लिए
– इलेक्ट्रिशियन, पद : 66
– फिटर (यांत्रिक), पद : 41
– इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 30
– वेल्डर (इले. एंड गैस), पद : 12
– मशीनिस्ट, पद : 10
– टर्नर, पद : 10
– लैब असिस्टेंट, पद : 02
– सीओपीए, पद : 14
– पेंटर (जनरल), पद : 07
– क्रेन (ऑपरेटर), पद : 07
– प्लम्बर, पद : 07
– ड्राफ्ट्समैन (यांत्रिक), पद : 03
शैक्षणिक योग्यताः
– न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं उत्तीर्ण, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास
आयु सीमा (01 जनवरी 2019 को)
– न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष
– अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन दसवीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा
आवेदन शुल्क:
– 170 रुपये, शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.
– एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए केवल 70 रुपये का ऑनलाइन शुल्क. ns; gksxk
आवेदन प्रक्रिया:
– वेबसाइट ‘mponline.gov.in’ पर लॉगइन करें,
– होमपेज पर एक विंडो खुलेगी, इसमें DRM कोटा पश्चिम मध्य रेलवे सेक्शन में जाएं
– सेक्शन के अंतर्गत मौजूद ‘अपरेंटिस एक्ट-1961 के अंतर्गत एक्ट अपरेंटिस प्रशिक्षुओं की भर्ती कार्यालय मण्डल रेल प्रबन्धक कोटा पश्चिम मध्य रेलवे हेतु आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे’, लिंक पर क्लिक करें
– इसके बाद ‘आवश्यक सूचना’ के वेबपेज पर ‘कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक, कोटा (2019)’ सेक्शन में जाएं
– इसके तहत मौजूद ‘अपरेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत एक्ट प्रशिक्षुओं (ट्रेड अपरेंटिस ) की भर्ती : कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक, कोटा (2018-19) के लिए यहां क्लिक करे’ लिंक पर क्लिक करें
– ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुलेगा, यहां जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें
– अब आवेदन करने के लिए सेवाएं वेबपेज पर जाएं, यहां कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक, कोटा (2019) सेक्शन में जाएं
– इसमें न्यू रजिस्ट्रेशन के सामने मौजूद ‘क्लिक हियर टैब’ पर क्लिक करें, फिर दी गई सूचनाएं पढ़कर ओके बटन पर क्लिक करें
– अब आवेदन फॉर्म के खुलने पर स्थान और टेड का चयन करें
– मांगी गई जानकारियां दर्ज करें
– सिग्नेचर और फोटो स्कैन कर अपलोड करें और आवेदन को जांचकर सब्मिट करें
संबंधित पद से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे के वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर चेक कर सकते हैं