नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने स्पेशल कैडर ऑफिसर के 31 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया आज से यानी 9 जनवरी 2019 से शुरू होगी. ये भर्ती रेगुलर और कॉन्ट्रेक्चुअल आधार पर की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in/careers या https://bank.sbi/careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के समय अभ्यर्थियों को मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है.
ये भी पढ़ें: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी , यहां करें चेक
पदों का विवरणः (कुल पद – 31)
डेपुटी मैनेजर (स्टेटिस्टिशयन) – 02
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (डिजिटल इनिशिएटिव) एग्रीकल्चर/इंटरनेशनल बैंकिंग/रिटेल बैंकिंग/कॉर्पोरेट बैंकिंग – 03
मैनेजर (सर्विसिंग-डिजिटल इनिशिएटिव्स) एग्रीकल्चर/इंटरनेशनल बैंकिंग/रिटेल बैंकिंग/कॉर्पोरेट बैंकिंग – 03
मैनेजर (बिजनेस एनालिस्ट/कस्टमर सर्विस एनालिस्ट) – 02
मैनेजर (ऑनलाइन फुलफिलमेंट/इंटिग्रेशन एंड जर्निंज/सुपरस्टेार फुलफिलमेंट) – 03
मैनेजर (डिजिटल मार्केटिंग) एग्रीकल्चर/इंटरनेशनल बैंकिंग/रिटेल बैंकिंग/कॉर्पोरेट बैंकिंग – 04
हेड (लीगल) – 01
डीजीएम (एनसीएलटी) – 01
डीजीएम (लॉ) – 01
एक्जिक्यूटिव (क्रेडिट मॉनिटरिंग) – 10
हेड (प्रोडक्ट, इन्वेंसमेंट एंड रिसर्च) – 01
चयन प्रक्रिया –
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसके अलावा हेड (लीगल), डीजीएम (एनसीएलटी), डीजीएम (लॉ), एक्जिक्यूटिव (क्रेडिट मॉनिटरिंग और हेड (प्रोडक्ट, इन्वेंसमेंट एंड रिसर्च) पदों पर अभ्यर्थियों के चयन प्रक्रिया में सीटीसी भी शामिल होगी.
संबंधित पद से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा आदि जानकारी के लिए अभ्यर्थी एसबीआई के ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देखें.
इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें-