नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट 2019 जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो गई है. अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी 30 मार्च 2019 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून 2019 को किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किया जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और यूनिवर्सिटीज एवं कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता जांच करने के लिए की जाती है.