बतां दे कि उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कुल वैकेंसी से डेढ़ गुना ज्यादा उम्मीदवारों को पहली कटऑफ में शामिल किया था. हालांकि वैकेंसी के हिसाब से अभ्यर्थी पूरे नहीं पड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि UPPRPB की इस घोषणा के बाद एक और कटऑफ लिस्ट जारी होगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश सिविल पुलिस और पीएसी में सिपाही के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट 25 और 26 अक्तूबर 2018 को जारी किया था. आयोजित परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद अब चयनित अभ्यर्थियों के स्क्रूटनी और शारीरिक मानकों का परीक्षण किया जाएगा.