नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में सिविल सेवा परीक्षा के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस परीक्षा के माध्यम से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस आदि पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in अथवा upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2019 है. प्रीलिमिनरी परीक्षा 2 जून 2019 को आयोजित की जाएगी तथा मेन एग्जाम 20 सितंबर 2019 को होगी. आईएफएस मेन परीक्षा 1 दिसंबर 2019 को होगी. अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों यानी प्रारंभिक (प्रीलिमिनरी), मुख्य (मेन) और इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) के जरिए किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यताः
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक
आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करेंः