नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विसेज और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए आयोग ने अंतिम तिथि 18 मार्च से एक दिन बढ़ाकर 19 मार्च 2019 कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी इस एक दिन का लाभ उठाकर आखिरी तारीख यानी कल 19 मार्च तक आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अभ्यर्थी शाम के 6 बजे तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ध्यान रहे कि केवल शाम के 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म जमा करने हैं. अभ्यर्थियों का ई-एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन हफ्ते पहले जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि केवल भारतीय नागरिक ही इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, इंडियन फॉरेन सर्विस और इंडियन पुलिस सर्विस के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी प्रीलिमिनरी परीक्षा 2 जून 2019 को विभिन्न तय परीक्षा केंद्रों में होना संभावित है. आयोग ने अभ्यर्थियों से नियमित रूप से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहने का निर्देश दिया है.