नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विसेज और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2019 है. इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है वो 18 मार्च 2019 से पहले तक आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी शाम 6 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का ई-एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन हफ्ते पहले जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि केवल भारतीय नागरिक ही भारतीय प्रसाशनिक सेवा (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस), भारतीय विदेश सेवा (इंडियन फॉरेन सर्विस) और इंडियन पुलिस सर्विस के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी प्रीलिमिनरी परीक्षा 2 जून 2019 को विभिन्न तय परीक्षा केंद्रों में होना संभावित है.
आवेदन शुल्कः
– अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए जमा करने हैं.
– एससी/एसटी/महिला और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं
आयु सीमाः
– न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष (1 अगस्त 2019 के आधार पर)