• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

Praja Satta

  • न्यूज़
  • सरकारी नौकरी
  • परीक्षा
  • रिजल्ट्स
  • एडमिट कार्ड
  • एडमिशन
  • कॅरियर कॉउंसलर
  • शिक्षा समाचार
You are here: Home / कॅरियर कॉउंसलर / UPSC में 13 पदों पर नियुक्ति, बन सकते हैं लेक्चरर

UPSC में 13 पदों पर नियुक्ति, बन सकते हैं लेक्चरर

December 25, 2018 By Priya

 

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न पदों पर कुल 13 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इनमें वेटरेनरी सर्जन, एसोसिएट प्रोफेसर, सीनियर लेक्चरर और स्पेशिएलिस्ट मेडिसिन और ऑप्थाल्मोलॉजी शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदो की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.

वेटरेनरी सर्जन, पद – 01
आयु सीमा- 38 वर्ष
योग्यता:
.
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से वेटरेनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंड्री में बैचलर डिग्री तथा तीन वर्ष का कार्यानुभव
.
उम्मीदवार का वेटरेनरी काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट वेटरेनरी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो

एसोसिएट प्रोफेसर/सीनियर लेक्चरर, पद – 01
आयु सीमा- 35 वर्ष
योग्यता : द्वितीय श्रेणी के साथ एमएडए तथा पांच वर्ष टीचिंग का अनुभव

स्पेशिएलिस्ट ग्रेड- III (मेडिसिन), पद – 05
आयु सीमा- 40 वर्ष
योग्यता:
–
एमबीबीएसए साथ ही संबंधित स्पेशिएलिटी या सुपर स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन या जनरल मेडिसिन)

– इसके अलावा पीजी डिग्री धारकों के पास तीन वर्ष और पीजी डिप्लोमा धारकों के लिए पांच वर्ष का कार्यानुभव

स्पेशियलिस्ट ग्रेड- III (ऑप्थाल्मोलॉजी), पद – 05
आयु सीमा – 40 वर्ष
योग्यता:
–
एमबीबीएसए साथ ही संबंधित स्पेशिएलिटी या सुपर स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा (मास्टर ऑफ सर्जरी (ऑप्थाल्मोलॉजी), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (ऑप्थाल्मोलॉजी), डिप्लोमा इन ऑप्थाल्मोलॉजी या डिप्लोमा इन ऑप्थाल्मिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
–
इसके अलावा पीजी डिग्री धारकों के पास तीन वर्ष और पीजी डिप्लोमा धारकों के लिए पांच वर्ष का कार्यानुभव

फंक्शनल मैनेजर (क्रेडिट), पद : 01
आयु सीमा- 35 वर्ष
योग्यता-
–
इकोनॉमिक्स/कॉमर्स/बिजनेस स्टडी में बैचलर डिग्री, साथ ही तीन वर्ष का कार्यानुभव, अथवा
–
इकोनॉमिक्स/कॉमर्स/ बिजनेस स्टडी में मास्टर डिग्री, साथ ही एक वर्ष का कार्यानुभव

चयन प्रक्रिया:
–
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, हालांकि साक्षात्कार से पहले रिक्रूटमेंट टेस्ट का आयोजन भी किया जा सकता है.
–
साक्षात्कार 100 अंकों का होगा, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 अंक, ओबीसी को 45 अंक, एससी/एसटी/दिव्यांगों को 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य

आवेदन शुल्क:
– 25
रुपए शुल्क का भुगतान कैश द्वारा एसबीआई की किसी भी शाखा या एसबीआई नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.
–
इसके अलावा क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ वीजा कार्ड से भी शुल्क अदा कर सकते हैं.
.
एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है.

आवेदन प्रक्रिया:
.
ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट  upsconline.nic.in पर लॉगइन करें,  यहां ‘online recruitment application for various post’ लिंक पर क्लिक करें.

. इसके बाद ‘online recruitment application’  वेबपेज खुलेगा, यहां होमपेज पर मौजूद विज्ञापन संख्या /  Advertisement No. : 23/2018 लिंक पर क्लिक करें.

. क्लिक करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगाण् इसे पढ़कर अपनी पद संबंधित योग्यता जांच लें.

. अब होमपेज पर वापस जाएं, यहां  ‘new registration’ लिंक पर क्लिक करें.

. अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म के खुलने पर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें,  और ‘save and continue’ टैब पर क्लिक करें.

. अब रजिस्ट्रेशन होने पर फोन या ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, इसे सेव कर लें.

. अब फिर होमपेज पर जाएंए यहां आपको विज्ञापन संख्या /  Advertisement No. : 23/2018 सेक्शन नजर आएगा.

. इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए आवेदित पद के सामने मौजूद ‘apply now’ लिंक पर क्लिक करें.
.
अब आप यूजर लॉगइन में जाएं, इसमें रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और कोड दर्ज करें, फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
.
अब आवेदन फॉर्म खुलने पर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें. साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें. दोनों फाइल अधिकतम 40 केबी और जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए.

. इसके अलावा मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड करें.
अब भरे गए आवेदन को चेक कर सब्मिट कर दें.

. इसके बाद ऑटोजेनरेटेड फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
.
इंटरव्यू के दिन आवेदन का प्रिंटआउट और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी और सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अवश्य लेकर जाए.


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 10 जनवरी 2019
इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां जाएंः

फोन : 011-23385271/ 011-23381125
वेबसाइट : upsconline.nic.in, www.upsc.gov.in

 

Filed Under: कॅरियर कॉउंसलर, सरकारी नौकरी Tagged With: functional manager, Govt Jobs, lecturer, recruitment for 13 posts, specialist grade-III, UPSC

Primary Sidebar

Recent Posts

  • लखनऊ यूनिवर्सिटी ने शुरू किया UP बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का पंजीकरण, ये रही पूरी जानकारी
  • ISRO Recruitment 2020 में सरकारी नौकरी का मौका, 182 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं अप्लाई
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ प्रोग्राम में  जब कहा, ‘अबकी बार ट्रम्प सरकार’
  • क्या चिन्मयानंद का ‘संत या सन्यासी या स्वामी ’ पद भी अब जाने वाला है ?
  • क्या है ? चिन्मयानन्द उर्फ़ कृष्णपाल सिंह का इतिहास-भूगोल
January 2021
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
« Feb    

Footer

निर्देश – प्रजासत्ता का उद्देश्य छात्र/अभ्यर्थियों को जानकारी को आसान और तेज़ तरीके से प्रदान करना है। हमने प्रकाशित जानकारी को सत्यापित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है, प्रकाशित जानकारी की किसी भी त्रुटि / गलतियों के लिए प्रजासत्ता जिम्मेदार नहीं होगा।

Copyright © 2021 · Prajasatta