नई दिल्ली. साल 2011-12 में TET परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी सात साल बाद भी शिक्षक के तौर पर नियुक्त हो सकेंगे. दरअल यूपी सरकार TET परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता अवधि वढ़ाने पर विचार कर रही है. अभी तक यह अवधि 7 साल थी. हालांकि सरकार का कहना है कि बीते कुछ साल से राज्य में अध्यापकों की पर्याप्त भर्ती नहीं आने के चलते वह उन्हें और मौका देने पर विचार कर रही है. इससे TET परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को आगे भी शिक्षक रूप में नियुक्ति पाने का मौका मिलता रहेगा.
इस मसले पर मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि 2011-2012 में हुई TET में पास होने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता 7 साल तक की थी. मतलब वे TET पास करने के 7 साल की अवधि तक शिक्षक नियुक्ति में हिस्सा ले सकते थे. हालांकि पिछले कुछ साल में नई नियुक्ति नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर TET की 7 साल की पात्रता अवधि अगले एक-दो महीने में खत्म हो रही है. ऐसे में उन्हें आगे भी नियुक्ति का मौका दिया जाएगा.