नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 मार्च 2019 कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी सीबीएसई सीटेट के लिए अब 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह परीक्षा 7 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2019 है. ज्ञात हो कि सीटेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है.
सीटेट परीक्षा में दो पेपर हैं. पेपर-1 उन अभ्यर्थियों के लिए है जो कक्षा-1 से कक्षा-5 तक पढ़ाना चाहते हैं, वहीं पेपर-2 उन अभ्यर्थियों के लिए है जो कक्षा-6 से कक्षा-8 तक पढ़ाना चाहते हैं. सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सर्वोदय विद्यालय, केंद्रीय तिब्बत स्कूल सहित अन्य सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के पात्र हैं.