नई दिल्लीः काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) ने संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 22 मार्च 2019 कर दी है. जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे सीएसआईआर की ऑफिशियल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाकर 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पूर्व सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2019 थी. परीक्षा का आयोजन 16 जून 2019 को किया जाएगा.
इस परीक्षा का आयोजन केमिकल साइंस, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन, प्लेनेटरी साइंसेज, लाइफ साइंसेज, मैथेमेटिकल साइंसेज और फिजिकल साइंसेज के क्षेत्र में लेक्चरर पद के लिए किया जाता है.
आवेदन शुल्कः
– सामान्य वर्ग – 1000 रुपए
– अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) – 500 रुपए
– एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग – 250 रुपए