नई दिल्लीः केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने पीजीटी/टीजीटी पदों के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूचि जारी कर दी है. अभ्यर्थी केवीएस के ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अपना नाम और पीजीटी व टीजीटी इंटरव्यू की तिथि एवं स्थान चेक कर सकते हैं. पीजीटी हिंदी और कॉमर्स अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 11 और 12 फरवरी 2019 को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा. जबकि टीजीटी डब्ल्यूईटी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 14 फरवरी को नोएडा में होगी.
अभ्यर्थी इंटरव्यू लेटर समेत बायो-डाटा, एनओसी/सर्विस/विजिलेंस सर्टिफिकेट/ओबीसी सर्टिफिकेट आदि केवीएस के वेबसाइट से डाउनलोड कर लें. केवीसी ने 22 से 23 दिसंबर 2018 को पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था.
इंटरव्यू की तिथि और स्थान की पीडीएफः