नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट CMAT और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट GPAT के आंसर-की जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट ntacmat.nic.in और ntagpat.nic.in पर जाकर आंसर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा परीक्षार्थी किसी भी डाउटफुल क्वेश्चन पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2019 है. इसके लिए परीक्षार्थियों को प्रति सवाल 1000 रुपए ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे. आपत्ति सही पाए जाने पर जमा राशि वापस कर दी जाएगी. फीस की रशीद नहीं होने पर सवाल पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा.
बता दें CMAT और GPAT की परीक्षा 28 जनवरी 2019 को देशभर के 84 शहरों में आयोजित की गई थी. सीमैट परीक्षा के लिए 64,582 परीक्षार्थियों ने, जबकि जीपैट परीक्षा के लिए 42,827 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
सीमैट के आंसर चेक करने के लिए इस लिंक पर जाएं
जीपैट के आंसर चेक करने के लिए इस लिंक पर जाएं