रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) ने रेलवे ग्रुप –डी के 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगा था | इन पदों पर भर्ती के लिए लगभग 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था और उन आवेदनों में से लगभग 4 लाख आवेदन आर आर सी ने रद्द कर दिया था उन्हीं आवेदकों को आर आर सी ने मौका दिया है |
आर आर सी ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2019 के उन आवेदकों के मामले में एक और नोटिस जारी किया है जिनके आवेदन बोर्ड ने रद्द कर दिए थे | और उन आवेदकों के लिए बोर्ड ने एक हेल्प डेस्क जारी किया है | यह हेल्प डेस्क 17 अगस्त 2019 से शुरू हो गया है और 23 अगस्त 2019 तक एक्टिव रहेगा | रेलवे का हेल्प डिस्क लिंक –Direct | Link –RRC Group help desk
इस लिंक पर अभ्यर्थी 23 अगस्त तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं | 23 अगस्त के पश्चात कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी |
रेलवे बोर्ड ने कहा है कि 31 अगस्त तक वह सभी उम्मीदवारों को उनके जबाब दे देगा | रलवे बोर्ड ने एक बार पहले भी कहा था कि “फोटो और हस्ताक्षर के आधार पर जिन उम्मीदवारों के आवेदन रद्द किये गए हैं उनकी शिकायतें हमें मिली हैं और 31 अगस्त तक हम शिकायतों का निस्तारण कर देंगे” | शिकायतों के निस्तारण की सूचना आवेदकों को ईमेल और एसएमएस के द्वारा 31 अगस्त तक दे दी जाएगी |
क्या है आरआरबी और आरआरसी में अंतर- RRB=Railway Recruitment Board और RRC = Railway Recruitment Cell.
नोट: आरआरबी और आरआरसी दोनों ही ग्रुप सी और ग्रुप डी की रेलवे की भर्ती करते हैं |