नई दिल्लीः रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी परीक्षा की फीस रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभ्यर्थी 28 मार्च 2019 तक आरआरबी के रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना बैंक डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद यह लिंक डिएक्टिवेट कर दी जाएगी.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह रिफंड केवल उन अभ्यर्थियों को वापस की जाएगी जो परीक्षा में शामिल हुए थे. पैसे अभ्यर्थियों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को आरआरबी के रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट करना होगा. ध्यान रहे कि जिस बैंक अकाउंट के जरिए अभ्यर्थियों ने अपनी आवेदन फीस जमा की थी, उसी बैंक का पूरा विवरण अपडेट करना है. इसके अलावा अगर बैंक डिटेल्स भरने में किसी प्रकार की कोई गलती हुई है, तो बोर्ड द्वारा दिए गए लिंक पर जाकर उसमें सुधार किया जा सकता है.
आरआरबी ग्रुप डी द्वारा 17 सितंबर से 17 दिसंबर 2018 के बीच सीबीटी परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 1.8 करोड़ अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सीबीटी के बाद पीईटी के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इसमें शामिल अभ्यर्थियों की फीस रिफंड की जा रही है.
इस लिंक पर जाकर बैंक डिटेल्स अपडेट करें: