कर्मचारी चयन आयोग एसएससी (जेई) भर्ती परीक्षा 2019 का नया नोटिफिकेशन एक फरवरी 2019 को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. जूनियर इंजीनियर (जेई) पदों पर आवेदन करने की तिथि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पता चलेगा. फिलहाल संबंधित पद की नोटिफिकेशन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
एसएससी केंद्रीय विभागों में भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षा का आयोजन करता है. आयोग, स्नातक स्तर की परीक्षा, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा, जूनियर इंजीनियर और दिल्ली पुलिस में एसआई और कांस्टेबल, सीएपीएफ और सीआईएसएफ जैसे विभिन्न केंद्रीय पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है.