नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए आयोजित यूजीसी नेट 2018 परीक्षा के प्रश्नपत्र और रेस्पॉन्स जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर प्रश्नपत्र और रेस्पॉन्स डाउनलोड कर सकते हैं. ये प्रश्नपत्र और रेस्पॉन्स 28 दिसंबर 2018 शाम पांच बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. अभ्यर्थी यूजीसी नेट के जारी प्रश्नपत्र और रिकार्डेड रेस्पॉन्स भविष्य के प्रयोग के लिए रख सकते हैं.
बता दें कि यूजीसी नेट आंसर की 31 दिसंबर 2018 को जारी किए जाएंगे. वहीं परीक्षा परिणाम 10 जनवरी 2019 को घोषित किया जाएगा. आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी किसी भी डाउटफुल प्रश्न को सबूत के साथ चैलेंज कर सकते हैं. इस परीक्षा में लगभग 1.8 लाख अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज की थी.